पुतिन से मिलने के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी

मॉस्को । रूस से हैरान करने वाली खबर आ रही है। बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको को तत्काल मास्को के एक अस्पताल में ले जाया गया। लुकाशेंक की हालत अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मिलने के बाद गंभीर है। सूचना बेलारूस के विपक्षी नेता वालेरी सेपकालो ने दी। 68 वर्षीय लुकाशेंको रूस के यूक्रेनी आक्रमण के बीच पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेपकालो ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि लुकाशेंको को तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल हॉस्पिटल ले जाया गया। उसके पहले उनकी पुतिन से ही मीटिंग थी। फिलहाल उन्हें मेडिकल सुपरविजन में रखा गया है और उनकी हालत गंभीर है। लुकाशेंको की स्थिति गैर-परिवहन योग्य माना गया है। वालेरी ने लुकाशेंको को जहर देने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि बेलारूस के राष्ट्रपति को अस्पताल ले जाने और बचाने की कोशिश इसकारण हो रही है ताकि किसी को कोई संदेह ना रहे। क्रेमलिन की ओर से जहर देने की भी आशंका है। पिछले कुछ समय से लुकाशेंको के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें चल रही हैं। इसी महीने की शुरुआत में बेलारूस के राष्ट्रपति रूस पहुंचे थे और विक्ट्री डे परेड में उन्होंने हिस्सा लिया था। हालांकि वह पुतिन के साथ लंच में शामिल नहीं हुए थे और तुरंत ही लौट गए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लुकाशेंको इस दौरान काफी थके हुए लग रहे थे और उनके दाहिने हाथ में बैंडेज था। हालांकि बाद में उन्होंने यह कहकर अफवाहों को खारिज कर दिया कि मैं मरने वाला नहीं हूं, दोस्तों। आपको आने वाले बहुत लंबे समय तक मेरे साथ संघर्ष करना होगा।