आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के शेयर 14 फीसदी तक चढे

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 14 फीसदी की तेजी के साथ 1256.70 रुपए पर पहुंच गए। इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में यह तेजी आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से किए गए एक ऐलान की वजह से आई है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1369 रुपए है। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 4 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने से जुड़े अपने प्लान का ऐलान किया है। आईसीआईसीआई बैंक इस 4 फीसदी हिस्सेदारी में से कम से कम 2.5 फीसदी हिस्सेदारी को 9 सितंबर 2024 से पहले खरीदेगा। आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आईसीआईसीआई लोर्म्बाड में हिस्सेदारी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और 1400 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। मौजूदा समय में आईसीआईसीआई बैंक की अपनी जनरल इंश्योरेंस इकाई आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 48.02 फीसदी हिस्सेदारी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक या तो 30 फीसदी से कम हिस्सेदारी रख सकती है या फिर इसे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50 फीसदी से ज्यादा करनी होगी। आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सचेंज को यह भी इन्फॉर्म किया है कि उसके बोर्ड ने संदीप बत्रा की बतौर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर 2 और साल के लिए फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है।