सिद्धार्थनगर। इटवा ब्लॉक सभागार में गुरुवार को बीडीओ राजकुमार ने सचिवों और पंचायत सहायकों के साथ बैठक की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहे गोल्डन कार्ड का फीडबैक लिया। इसमें कार्ड बनाने की गति धीमी मिलने पर नाराजगी जताते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी लोग गंभीरता दिखाएं। इसको लेकर घर-घर जाएं और जिस भी पात्र का गोल्डन कार्ड नहीं बना है उसका बनाने का कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनना है। प्रतिदिन कार्ड बनाएं और इसकी रिपोर्ट भी दें। इस कार्य में अगर कहीं कोई समस्या आती है तो विभाग को अवगत कराएं जिससे समय रहते समाधान कराया जा सके। बैठक में एडीओ पंचायत संजय पटेल, सचिव अजय चौधरी, मनोज कुमार, जावेद खान, संजय कुमार, रितेश विश्वकर्मा, विजय पाल मौर्य, जानकी चौधरी, सीमा यादव, राज चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post