पीडीडीयू नगर(चंदौली) जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा कमालपुर स्थित एडिशनल पीएचसी एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को एम ओ रेजिडेंस की निर्माणाधीन भवन 30 जून तक हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।एडिशनल पीएससी के निरीक्षण के दौरान मरीजों से स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी ली एवं चिकित्सकों से स्वास्थ व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली।ऑनलाइन परामर्श कक्ष में जिलाधिकारी ने पूछताछ कर जानकारी ली। इस दौरान पैथोलॉजी का स्वास्थ संबंधित जांच के विषय में पूछताछ की एवं आवश्यक दिशा निर्देश।जिलाधिकारी ने अग्निशमन केंद्र रैथा कमालपुर में निरीक्षण के दौरान ऑफिस सुचारू रूप से चालू कराने के निर्देश प्रभारी को दिया एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।रैथा गांव में रॉयल ताल नाले पर पुलिया का निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर पूरी गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के तत्काल बाद मलबों को तत्काल हटा दिया जाए।जिलाधिकारी ने राजकीय संतति उद्यान माधोपुर में बन रहे इंडो इजरायल सेंटर आफ एक्सीलेंस ऑल वेजिटेबल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पाली हाउस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विकास खंड धानापुर के महुजी में गंगा नदी कटान रोकने के लिए बोल्डर कटर लगाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।गंगा से कटान को रोकने के लिए बोल्डर कटर के कार्यों को समय से पूरा करने एवम गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के आवश्यक निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि माह जून तक कार्य पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय धानापुर का निरीक्षण कर पत्रावली की जानकारी अधीनस्थों से ली एवं परिसर की साफ-सफाई और ब्लॉक कार्यालय की सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख के कार्यों की सराहना भी की और कहा कि इस को और बेहतर बनाने की जरूरत है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शिवशक्ति प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार निर्माण इकाई धानापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से निर्मित हो रहे पौष्टिक आहार, दलिया के बारे में जानकारी ली उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्मित हो रहे उत्पादन और अधिक किया जाए ताकि पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे।वही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएमएम(ब्लॉक मिशन मैनेजर)द्वारा पुष्टाहार में उपयोग होने वाले गेहूं को बेतरतीब ढंग से जमीन पर रखने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सैलरी रोकने के साथ ही ब्लॉक से हटाने के निर्देश दिये।अमृत सरोवर मिर्जापुर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अच्छे ढंग से सरोवर का निर्माण कार्य कराया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने प्रशंसा जाहिर करते हुए और बेहतर करने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव,ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह,जिला विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी सकलडीहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पुष्टाहार,खंड विकास अधिकारी,सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post