नयी दिल्ली|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 245 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति जो बिडेन और सभी अमेरिकीवासियों को बधाई दी है।प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा राष्ट्रपति जो बिडेन और सभी अमेरिकीवासियों को अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं तथा बधाई। भारत और अमेरिका दोनों जीवंत लोकतंत्र हैं तथा स्वतंत्रता और आजादी के मूल्यों को महत्व देते हैं। हमारी सामरिक साझेदारी का वैश्विक महत्व है।अमेरिका हर वर्ष 04 जुलाई को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।