ज्ञानपुर,भदोही।महिला थाना -ध्यक्ष के प्रयास से आज बुधवार को फिर एक वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को राजी हुआ।जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत उप निरीक्षक त्रियुगीनारायण महिला थाना मय टीम द्वारा पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें एक वैवाहिक जोड़ा राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गया तथा भदोही पुलिस को धन्यवाद दिया।र आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र ज्ञानपुर पर तलब किया गया एवं दोनों पक्षों को काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं तथा नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। विगत 03 माह में भदोही पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बिछड़े परिवारों को एक किया गया है। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी की विदायी करायी गयी। सुलह कराने वाली टीम में उ0नि0 त्रियुगी नारायण मिश्र, म0उ0नि0 गीता देवी,म0का0 चिंता सिंह यादव, आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post