नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से सिडनी में मुलाकात से की और उनके साथ भारतीय कंपनियों के सहयोग के अवसरों और भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।श्री मोदी ने फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप और फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष और संस्थापक डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट, ऑस्ट्रेलियनसुपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल श्रोडर और हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग ग्रुप, रॉय हिल और एस. किडमैन एंड कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष जॉर्जीना होप राइनहार्ट एओ से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया , “ इस बैठक का उद्देश्य भारत-ऑस्ट्रेलिया हरित साझेदारी को बढ़ावा देना है।”उन्होंने विशेष रूप से भारत के ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में फोर्टेस्क्यू के साथ साझेदारी करने के लिए भारतीय कंपनियों के लिए अवसरों पर चर्चा की।पॉल श्रोडर के साथ अपनी मुलाकात पर प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियनसुपर को भारत की विकास गाथा में भागीदार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।