दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को इस रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। उन्होंने खुद एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। नसीरुद्दीन के मैनेजर ने एक इंटरव्यू में ये कंफर्म किया था कि वे हॉस्पिटल में हैं और बताया था, ‘वह 4 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें निमोनिया होने के कारण भर्ती कराया गया था। उनके फेफड़ों में पैच पाया गया, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना जरूरी था। उनकी कंडीशन अभी स्टेबल है और उनको ट्रीटमेंट का असर भी हो रहा है।’ पहले खबर थी कि शुक्रवार को डिस्चार्ज हो सकते हैं।