गहरी नींद सो रहे मजदूरों पर हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

सिद्धार्थनगर।शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के करही गांव के ईंट भट्ठा पर बुधवार की आधीरात सो रहे मजदूरों पर एक साथी मजदूर ने मोटी लकड़ी से हमला कर दिया। इससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित हिरासत में है। एसपी अमित कुमार आनंद ने भी फारेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया। श्रावस्ती जिला के इकौना थाना के लालपुर खदरा गांव निवासी मजदूर करही गांव के ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम भोजन करने के दौरान धर्मेंद्र (20) पुत्र पप्पू व अभिमन्यु (22) पुत्र मुकेश से सुरेंद्र पुत्र स्व.राजेश की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद मामला शांत हो गया था। धर्मेंद्र व अभिमन्यु सोने चले गए थे। आधी रात के बाद मुकेश मोटी लकड़ी लेकर दोनों के पास पहुंचा और सिर पर प्रहार दिया। दोनों सो रहे थे इससे प्रतिरोध भी नहीं कर सके। इससे मौके पर ही धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास सो रहे मजदूरों के शोर से बाकी लोग भी जाग गए और हमलावर सुरेंद्र को पकड़ लिया और ईंट-भट्ठा मालिक को सूचना दी। इसके बाद किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल अभिमन्यु को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस के आलाधिकारियों तक खबर पहुंची तो एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी सिद्धार्थ, सीओ बांसी देवी गुलाम, फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसपी ने घटना स्थल देखा और मजदूरों से बात की। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकठ्ठा किए। शिवनगर डिड़ई के थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है। आरोपित हिरासत में है। मृतक के पिता की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।