मुर्मू, माेदी ने दी धनखड़ को जन्मदिन की शुभकामनायें

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शुक्रवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें दी और उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की।श्री धनखड ने शुभकामनाओं के लिए श्रीमती मुर्मू और श्री मोदी का अलग-अलग आभार व्यक्त किया है।श्रीमती मुर्मू ने एक ट्वीट में श्री धनखड़ को शुभकामनायें देते हुए कहा,“ उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें। ईश्वर उन्हेें राष्ट्र की सेवा के लिए अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन प्रदान करें।”श्री धनखड़ ने इसके उत्तर में ट्वीट करते हुए कहा, “ माननीय राष्ट्रपति को शुभकामनाओं के लिए आभार।”प्रधानमंत्री ने श्री धनखड़ को जन्मदिन के शुभकामना संदेश में कहा, “ उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जन्मदिन की शुभकामनायें। विधि के समृद्ध ज्ञान, उनकी बौद्धिकता और मनोविनोदी स्वभाव के कारण वह बहुत सम्मानीय हैं। संसद को और ज्यादा उत्पादकशील बनाने के लिए उन्होेंने अनेक प्रयास किये हैं। उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना।”उप राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को जवाबी ट्वीट में कहा, “ धन्यवाद। नरेन्द्र मोदी जी, शुभकामनाओं से गहरे प्रभावित एवं ऊर्जावान हूं।”राज्य सभा में सदन के नेता और केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उप-राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि श्री धनखड़ के कुशल मार्गदर्शन में सदन की विधिवत और सफल कार्यवाही से भारत, जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है।उन्होंने कहा,“ माननीय उप-राष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूँ।”केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने उप-राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए कहा,“ भारत के माननीय उप-राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। श्री धनखड़ जी की बुद्धिमता, निष्पक्षता और हमारे संविधान की सूक्ष्म व्याख्या के लिए विश्व भर में प्रशंसा की जाती है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह राष्ट्र की सेवा में उन्हें एक लंबा और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।”