जोमैटो की यूपीआई सेवा शुरू

नई दिल्ली। जोमैटो भारत में अपने कुछ यूजर्स के लिए यूपीआई सर्विस की पेशकश करने वाला पहला ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी ऐप बन गया है। जोमैटो ने यूपीआई सर्विस देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ ‎हिस्सेदारी की है। इसके साथ ही जोमैटो अपने यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में लाइव हो गया है। जोमैटो के यूजर्स ऐप पर नई यूपीआई आईडी बनाने के लिए साइन अप कर सकते हैं। इससे यह होगा कि वह जोमैटो ऐप पर रहकर ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और उन्हें पेमेंट करने के लिए पेटीएम, गूगलपे और फोनपे या जैसे किसी अन्य यूपीआई ऐप पर रीडायरेक्ट नहीं होना पड़ेगा। जोमैटो यूपीआई की शुरुआत के साथ अब आप आसानी से अपने जोमैटो यूपीआई के जरिए सीधे अपने भोजन के बिलों का पेमेंट कर सकते हैं। यह अतिरिक्त चरणों या विभिन्न पेमेंट ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत को खत्म कर देगा। इससे जोमैटो यूजर्स के लिए पेमेंट प्रोसेस आसान और अधिक सहज हो जाएगी।