बाँदा।नगर पालिका परिषद चुनाव के संघर्षपूर्ण नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मालती बासू ने 33176 मत पाकर समाजवादी पार्टी की गीता साहू को 2972 मतों से पराजित किया,निकटतम प्रतिद्वंदी रहीं गीता साहू ने 30204 मत प्राप्त किए वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस से प्रत्याशी रहीं आदिशक्ति ने 4747 मत प्राप्त किए,जबकि बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रिजवाना नोमानी ने करीब 2400 मत प्राप्त किए। इस बार के चुनाव में बीजेपी और एसपी में जोरदार टक्कर देखने को मिली।कुछ सीटों पर बीएसपी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया।बाँदा नगरपालिका परिषद चुनावों के नतीजे आ चुकें हैं।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने इन चुनावों में जमकर प्रचार किया था।इस बार यहाँ मुख्य मुकाबला भी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच रहा है।बाँदा में कुल 8 निकाय हैं। इसमें,2 नगर पालिका परिषद और बाकी नगर पंचायत हैं। यहाँ 8 अध्यक्ष और 133 पदों पर चुनाव हुआ था।बाँदा निकाय चुनाव में अंतिम दौर की मतगणना के बाद बीजेपी की मालती बासू (33176) मतों से सबसे आगे रहीं हैं। समाजवादी पार्टी की गीता साहू (30204) वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं हैं।वहीं कांग्रेस की आदिशक्ति दीक्षित ने 4747 वोट पाए हैं। जबकि बीएसपी की रिजवाना नोमानी को महज 2400 वोट ही मिले हैं। बीजेपी ने सपा को 2972 वोटों मात दी है।बाँदा और अतर्रा नगर पालिका की मतगणना में धांधली करने का लगा आरोप।समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयुक्त को भेजी शिकायत। एसपी ने कहा कि 2 घंटे विलंब से मतगणना शुरू कराने के पीछे धांधली करने की साजिश।एसपी ने चुनाव पर्यवेक्षक की निगरानी में मतगणना कराने की मांग की।आखिरी दौर की मतगणना के बाद बाँदा जिले की सभी नगर पंचायतों के परिणाम आ चुके हैं। अतर्रा नगर पालिका परिषद में बीजेपी के प्रत्याशी ने सपा के प्रत्याशी को हराया।मटौघ नगर पंचायत में बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर सिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी की निर्मला देवी को हराया,वहीं बबेरू नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी के सूर्यपाल सिंह विजयी रहे उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया ओरन नगर पंचायत में कांग्रेस के प्रत्याशी विजई रहे,उन्होंने बीएसपी के प्रत्याशी को हराया,उधर बिसंडा की नगर पंचायत की बीजेपी प्रत्याशी आशा कोरी नें जीत हासिल की,जबकि नरैनी नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की, वहीं तिंदवारी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी सुधा साहू में अपना परचम लहराया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post