गोपीगंजं, भदोहीlनगर पालिका परिषद गोपीगंज की आबादी सीमा विस्तार के दो दशक बाद भी 2011 की जनगणना अभिलेख की शोभा बढ़ा रही है बढ़ी सीमा ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या इसमे समायोजित न होने से नगर को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है विकास कार्य तो पूरे क्षेत्र मे कराया जा रहा है लेकिन शासन से अनुदान पुरानी आबादी के अनुसार ही मिल रहा हैlवर्ष 011के बाद मतदाता की संख्या जहा बढ़कर आज लगभग 30 हजार हो गई है वही जनसंख्या आज भी अभिलेखों 19.058 बनी हुई हैl बढ़ी हुई सीमा के साथ वास्तविक आबादी लगभग चालीस हजार हैl बढ़ी सीमा के मतदाता शामिल हों गए है उनकी आबादी नगर पालिका की लापरवाही से शासन के अभिलेख मे शामिल नही हो पाया हैl इसे शासन की उदासिनता कहे या नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही जिसका खामियाजा नगर भुगत रहा हैl