फतेहपुर। लिल्स बगिया एवं पटेल इंटर कालेज में मदर्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की माताओं ने जहां जमकर नृत्य किया वहीं अपने-अपने विचार भी साझा किए। मदर्स आफ द ईयर का ताज भी मुख्य अतिथि ने पहनाया। मां के महत्व पर विस्तार से चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सिटी वीर सिंह की पत्नी सरिता सिंह ने शिरकत की। शिवाजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक अतुल सिंह सचान व लिल्स बगिया की मैनेजर नेहा सिंह सचान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी बच्चों व माताओं ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नृत्य किया और अपने-अपने विचार भी साझा किए। मुख्य अतिथि ने मदर्स आफ द ईयर का ताज सृष्टि उमराव को पहनाकर प्रथम पुरस्कार दिया। उन्होने कहा कि मातृ दिवस दो शब्दों से मिलकर बना है। मातृ यानि माँ और दिवस यानि दिन, इसका मतलब है माँ का दिन। हर जगह यह दिन अलग अलग तरीकों में मनाया जाता है लेकिन इसका उद्देश्य एक ही है। विश्व भर में यह दिन मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य माँ के प्रति सम्मान और प्रेम प्रदर्शित करना है। माँ अपने बच्चे की पहली शिक्षक व पहली मित्र भी होती है। माँ अपने बच्चे के जन्म के बाद उसका पूरे दिल और आत्मा से पालन-पोषण करती है। माँ हमेशा से अपने बच्चे के हाव-भाव समझती है। वह बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चे से खुद से ज्यादा प्रेम करती है। खुद से पहले अपने बच्चे की ज़रुरत को पूरा करती है। बच्चे के जन्म के बाद एक माँ पूरा संसार ही उसका बच्चा होता है, इसलिए बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वह अपनी माँ का सम्मान करे और उनका ख्याल रखें। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं समेत माताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post