मारपीट कर विवाहिता को किया बेघर

कोखराज कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मोहनापुर गांव निवासी रामकिशोर पुत्र दुज्जा ने अपनी पुत्री सूर्या देवी का विवाह लगभग 1 वर्ष पहले रूपचंद्र सरोज पुत्र फूलचंद निवासी रूपनारायणपुर सैलावी थाना कोखराज के साथ हिंदू रीति रिवाज से दान दहेज देकर शादी किया था शादी के बाद से ही भुक्तभोगी के पुत्री को रूपचंद्र पति वा फूलचंद्र पुत्र सुमिरे ससुर फूलमती पत्नी फूलचंद सास और नगीना देवी रीना देवी सकीना देवी पुत्री गण फूलचंद ननद ने कम दहेज की बात को लेकर आए दिन भुक्तभोगी की बेटी को प्रताड़ित करते रहे और पैसा वा जमीन मांगने लगे रविवार के दिन उपरोक्त सभी आरोपी गणों ने भुक्तभोगी के पुत्री को कमरा में बंद कर पंखा बिजली खोलकर लात घूसो से मारपीट दिया और जान से मारने की कोशिश को सूचना मिली तो भुक्तभोगी ने रूपनारायणपुर सैलावी गांव जाकर अपनी पुत्री को अपने साथ लेकर अपने गांव मोहनापुर चला आया और अपनी पुत्री को लेकर कोखराज थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर कोखराज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। निवासी रामकिशोर पुत्र दुज्जा ने अपनी पुत्री सूर्या देवी का विवाह लगभग 1 वर्ष पहले रूपचंद्र सरोज पुत्र फूलचंद निवासी रूपनारायणपुर सैलावी थाना कोखराज के साथ हिंदू रीति रिवाज से दान दहेज देकर शादी किया था शादी के बाद से ही भुक्तभोगी के पुत्री को रूपचंद्र पति वा फूलचंद्र पुत्र सुमिरे ससुर फूलमती पत्नी फूलचंद सास और नगीना देवी रीना देवी सकीना देवी पुत्री गण फूलचंद ननद ने कम दहेज की बात को लेकर आए दिन भुक्तभोगी की बेटी को प्रताड़ित करते रहे और पैसा वा जमीन मांगने लगे रविवार के दिन उपरोक्त सभी आरोपी गणों ने भुक्तभोगी के पुत्री को कमरा में बंद कर पंखा बिजली खोलकर लात घूसो से मारपीट दिया और जान से मारने की कोशिश को सूचना मिली तो भुक्तभोगी ने रूपनारायणपुर सैलावी गांव जाकर अपनी पुत्री को अपने साथ लेकर अपने गांव मोहनापुर चला आया और अपनी पुत्री को लेकर कोखराज थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर कोखराज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।