मोटोरोला भारत के सबसे बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में उभरा

लखनऊ। मोटोरोला, इनोवेशन और विश्वसनीयता में अपनी विरासत के लिए मशहूर दुनिया का प्रतिष्ठित स्मार्टफोन ब्रैंड, प्रमुख टेक्नोलॉजी रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म टेकआर्क द्वारा प्रकाशित एक सर्वे रिपोर्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में उभरा है। टेकआर्क द्वारा अपनाए गए 3सी फ्रेमवर्क के मुताबिक सभी स्मार्टफोन ब्रैंड्स का मूल्यांकन तीन प्रमुख घटकों, कनेक्टिवटी, कवरेज और क्षमता के आधार पर किया गया, जिसे यूजर अपने 5जी स्मार्टफोन में चाहते हैं। 5जी स्मार्टफोन्स के अपने बेहतरीन पोर्टफोलियो और इंडस्ट्री में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ, मोटोरोला सभी तीन मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्पष्ट रूप से विजेता बन गया है। मोटोरोला ने हमेशा उच्च मानक तय किए हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनके स्मार्टफोन पर मिलने वाला 5जी का अनुभव वास्तविक रूप से इंडस्ट्री में सबसे अच्छा हो। मोटोराला में यूजर्स को असाधारण विश्वसनीयता, अनुकूलन, कवरेज और सुरक्षा मिलती है और यह इंडस्ट्री की सबसे बेहतर स्पीड प्रदान करता है और शहरी, इनडोर और ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी कवरेज काफी उच्च है। ब्रैंड का भारत में 5जी स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो काफी विस्तृत और विशाल है। इसमें तरह-तरह के स्मार्टफोन सेग्मेंट्स, मास, मिड और प्रीमियम में यूजर्स को तरह तरह के फोन पेश किए गए हैं। जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है तो अपने डिवाइसेज पर 13 5जी बैंड्स के सपोर्ट के साथ ब्रैंड ने अपने स्मार्टफोन में 5जी के सभी लो और मिड बैंड्स (एफ-1) उपलब्ध कराए हैं। इसने देश भर में और इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान यूजर्स को 5जी नेटवर्क पर सहज रूप से लगातार कनेक्टिविटी देकर नंबर 1 का दर्जा हासिल कर लिया है। ब्रैंड की 3 करियर एग्रिगेशन की एडवांस्ड टेक्नोबलॉजी और 4गुणा4 एमआईएमओ सहज रूप से इन 5जी फ्रीक्वेंसीज को इकलौते मजबूत “डाटा हाइवे” में बदल देते हैं, जिससे यूजर्स को 5जी का बेमिसाल अनुभव मिलता है।