
मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को हल्की बढ़त पर बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतो के बाद भी बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव रहा। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में हुई जबरस्त खरीददारी के साथ ही विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से भी बाजार में उछाल आया। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 178.87 अंक तकरीबन 0.29 फीसदी ऊपर आकर 61,940.20 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान यह 61,974.35 अंक तक ऊपर जाने के बाद 61,572.93 अंक तक फिसला। वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.15 अंक तकरीबन 0.27 फीसदी उछलकर 18,315.10 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ के साथ ही उछले हैं। वहीं इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयर गिरे हैं। एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। अमेरिकी बाजार नुकसान में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ ही 76.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी के कारण आई है। सुबह तीस शेयरों वाला बीएसई सेक्स 106.29 अंक करीब 0.17 फीसदी ऊपर आकर 61,867.62 के स्तर पर जबकि पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.80 अंक तकरीबन 0.20 फीसदी बढ़कर 18301.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स 132.53 अंक करीब 0.21 फीसदी उछलकर 61,893.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.20 अंक तकरीबन 0.27 फीसदी तेजी के साथ ही 18316.15 के स्तर पर था।वहीं अमेरिका में महंगाई आंकड़े आने से पहले दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले हैं। इससे एशियाई बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है।