
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों में बुधवार को सोने में गिरावट आई जबकि चांदी में तेजी दर्ज की गयी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 265 रुपये नीचे आकर 61,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं गत कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 120 रुपये बढ़कर 77,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 265 रुपये नीचे आकर 61,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। वहीं विदेशी बाजारों में सोना नीचे आकर 2,033 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। इसके अलावा चांदी बढ़कर 25.88 डॉलर प्रति औंस रह गयी।