त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

पीडीडीयू नगर (चंदौली)अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) योजनान्तर्गत त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी की अनुमति से सदस्य सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मुख्य रूप से तीन प्रकार के प्रकरण(अपमान/अभित्रास,लैगिक शोषण, ब्लात्संग व हत्या/मृत्यु) मुख्यतया प्राप्त होते है। योजनान्तर्गत माह मार्च 2023 तक प्राप्त समस्त प्रस्तावों के सापेक्ष 247 उत्पीड़ित व्यक्तियों को सहायता धनराशि प्रदान करा दी गयी है।वर्तमान में प्राप्त 20 प्रस्तावों के 29 उत्पीड़ित व्यक्तियों को सहायता धनराशि निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ से बजट आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान की कार्यवाही करा ली जायेंगी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायें, तथा ब्लात्संग के प्रकरण में उत्पीड़ित को स्पष्ट अवगत करा दिया जायें कि चिकित्सा जांच न करायें जाने पर भुगतान किया जाना सम्भव नही होगा।ब्लातसंग के प्रकरण में जिला प्रोबेशन अधिकारी से भी विचार विमर्श कर लिया जाए।बैठक में सांसद के प्रतिनिधि,विधायक चकिया के प्रतिनिधि,अपर पुलिस अधीक्षक,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।