नयी दिल्ली|उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 महामारी को मानवता के सामने सबसे गंभीर चुनौती करार देते हुए कहा है कि भारतीय रणनीतिक एवं शैक्षणिक समुदाय को कोविड पश्चात की दुनिया और भारत पर इसके प्रभावों का अध्ययन करना चाहिए।उपराष्ट्रपति ने शनिवार को इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स ;आईसीडब्ल्यूए की शासी परिषद की 19वीं बैठक और शासी निकाय की 20वीं बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि कोविड.19 पश्चात की दुनिया और भारत पर पड़ने वाले प्रभाव का व्यापक रूप से विश्लेषण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक के ज्ञात इतिहास में मानव सभ्यता सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है। उन्होंने कोविड पश्चात की दुनिया के बारे में अध्ययन करने वाले कई संस्थानों सराहना की और कहा कि इसके प्रयास और तेज होने चाहिए। उन्होंने एशिया.पैसिफिक कोऑर्डिनेशन सेंटर में एक शंघाई सहयोग संगठन ;एससीओ अध्ययन केंद्र और सुरक्षा सहयोग परिषद स्थापित करने के आईसीडब्ल्यूए के निर्णय की सराहना की।इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने ष्सप्रू हाउस ए स्टोरी ऑफ इंस्टीट्यूशंस बिल्डिंग इन वर्ल्ड अफेयर्स नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। बैठक में पूर्व राजनयिक सुश्री विजय ठाकुर सिंह को आईसीडब्ल्यूए का अगला महानिदेशक नियुक्त किया गया।उपराष्ट्रपति इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स के पदेन अध्यक्ष भी हैं।बैठक में परिषद के तीन उपाध्यक्षों. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी और नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने भी हिस्सा लिया।