तेल अवीव । इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन जो मंगलवार को ही भारत पहुंचे थे, अब अपना दौरा बीच में छोड़कर देश वापस लौट रहे हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोहेन द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के नए तरीकों पर बातचीत करने के लिए भारत आए थे। साथ ही उनका मकसद इस साल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा का आधार तैयार करना भी था। इजरायल में वर्तमान में हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इजरायली विदेश मंत्री कोहेन ने ट्वीट कर अपना दौरा बीच में छोड़ने की जानकारी दी। इस साल के अंत में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भारत आने वाले हैं। पीएम मोदी की तरफ से जनवरी में नेतन्याहू को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था।उन्होंने लिखा, मैं कुछ ही समय पहले नई दिल्ली पहुंचा हूं और यहां पर लैंड करते ही मुझे सुरक्षा स्थिति की ताजा जानकारी दी गई। इजरायल में घटनाक्रम को देखकर मैंने अपने इस राजनयिक दौरे की अवधि कम करने का फैसला किया है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के तुरंत बाद ही अपने देश वापस लौट जाऊंगा जो कि आज ही होनी है। कोहेन का दौरान तीन दिनों का था मगर अब वह एक ही दिन में दौरा पूरा करके लौट रहे हैं।कोहेन को अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ रणनीतिक मामलों और व्यापार सहित दोनों देशों के बीच संबंधों पर वार्ता करनी थी। इजरायली विदेश मंत्री हालांकि मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित बिजनेस फोरम में शामिल हुए। उनका मुंबई जाने का भी प्रोग्राम था लेकिन अब उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रदद कर दिए हैं।मंगलवार को ही इजरायली सेना ने तड़के गाजा पट्टी में ‘इस्लामिक जिहाद’ संगठन के ठिकानों पर हमले किए हैं। इसके बाद से ही स्थिति बिगड़ गई है। इजरायल की सेना की तरफ से तीन आतंकियों को मारने की जानकारी दी गई है। आतंकी संगठन की तरफ से कहा गया है कि इस हमले में उसके तीन वरिष्ठ कमांडर और उनके परिवार के सदस्य मारे गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि कि गाजा शहर में एक अपार्टमेंट की सबसे ऊपरी मंजिल और दक्षिणी शहर राफा में एक घर में विस्फोट हुआ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post