धवन ने की अर्शदीप की सराहना, मैच को अंतिम ओवर तक ले गये

कोलकाता। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हुए मैच में हार से निराश पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। धवन ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी सराहना की। धवन ने कहा कि अर्शदीप ने अच्छा खेल दिखाया और मैच को अंतिम गेंद तक ले जाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। अंत में केकेआर ने हमसे बेहतर प्रदर्शन कर मैच जीत है। साथ ही कहा कि इस मैच में उनकी टीम को एक अच्छे ऑफ स्पिनर की कमी महसूस हुई। अगर उनके पास एक अच्छा ऑफ स्पिनर होता तो वे रनों पर अंकुश लगा सकते थे। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 47 गेंदों पर 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शिखर के अलावा, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने भी 21-21 रन बनाये। वहीं केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआरी की ओर से कप्तान नितीश राणा ने 38 गेंदों पर ही 51 रन बना दिया। वहीं जेसन रॉय ने 38 रन बनाये। अंत में आंद्र रसल ने 23 गेंदों पर 42 रन और रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। अंतिम ओवर में केकेआर को 6 गेंदों पर 6 रन की जरुरत थी। अर्शदीप ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर रसेल को पवेलियन भेज दिया। इस मैच के आखिरी गेंद पर 2 रन की जरुरत थी पर रिंकू ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।