बाँदा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मई मंगलवार को मंडल मुख्यालय बाँदा शहर और धर्मनगरी चित्रकूट में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर संबोधित करेंगे।दोनों जिलों के बाशिंदों के लिए यह नया नजारा होगा,कि नगर निकायों के चुनाव में मुख्यमंत्री जैसी शख्सियत उनसे वोट मांगे।चित्रकूटधाम मंडल में 8 नगर पालिका परिषद और 15 नगर पंचायत हैं।पिछले 2017 के चुनाव में यहां मात्र दो नगर पालिका परिषदों और 6 नगर पंचायतों में ही भाजपा प्रत्याशी जीत सके थे।लेकिन अबकी भाजपा यह आंकड़ा बदलने पर आमादा नजर आ रही है।शायद इसी रणनीति का हिस्सा है मुख्यमंत्री तक को प्रचार में उतारना।वरना निकाय चुनावों में यहां मुख्यमंत्री की जनसभा की रवायत और मिसाल नहीं रही हैं। मतदान से सिर्फ करीब 38 घंटे पूर्व मुख्यमंत्री योगी मंडल के सिर्फ दो जनपदों बाँदा व चित्रकूट में 45-45 मिनट की जनसभा करेंगे और ट्रिपल इंजन सरकार का नारा गुंजाएंगे। भाजपा की इस रणनीति से विपक्षी दलों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।मुख्यमंत्री के आगमन पर उनकी जनसभा को लेकर शहर के जीआईसी मैदान पर जिला प्रशासन ने पंडाल समेत अन्य तैयारियां चौकस कर दी हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post