
मुंबई। केनरा बैंक ने सोमवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 3,174.74 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि मुख्य रूप से उच्च ब्याज आय के कारण उसका मुनाफा बढ़ा। बैंक ने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,666.22 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। केनरा बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका कर पश्चात एकल शुद्ध लाभ 90.63 प्रतिशत बढ़कर 3,174.74 करोड़ हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,666.22 करोड़ था। मार्च 2023 तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 23.01 प्रतिशत बढ़ी। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत आधार पर उसकी शुद्ध आय बढ़कर 3,232.84 करोड रही। यह आंकड़ा जनवरी-मार्च 2022 में 1,969.04 करोड़ रुपये था।