कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों का वेतन बढ़ा दिया है। पीसीबी ने कुल 20 क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने के साथ ही इन खिलाड़ियों का वेतन 25 फीसदी बढ़ाने का भी फैसला किया है। कप्तान बाबर आजम को ए श्रेणी में जगह दी गई है। वहीं मोहम्मद हफीज और हारिस सोहेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अगले सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया है। पीसीबी ने आजम के अलावा हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को सर्वाधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी ‘ए’ में रखा गया है। बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया है कि खिलाड़ियों को कुल कितनी धनराशि का भुगतान किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों को इस केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली है उनमें हफीज, सोहेल, असद शाफिक, मोहम्मद अब्बास, इमाद वसीम और शान मसूद प्रमुख हैं। वहीं वहाब रियाज और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पिछले साल की तरह इस बार भी अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। पीसीबी ने युवा बल्लेबाज हैदर अली और तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी उदीयमान वर्ग की अनुबंध सूची से हटा दिया है। पीसीबी ने सभी चार श्रेणियों के खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करने की भी घोषणा की। सभी प्रारूपों की मैच फीस भी समान कर दी गयी है। पहले प्रत्येक प्रारूप में खिलाड़ी की श्रेणी के अनुसार मैच फीस अलग होती थी। बोर्ड ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सभी खिलाड़ियों को समान मैच फीस मिले।’ यह अनुबंध 12 महीने के लिए है जो एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक चलेगा।