बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो स्मैक तस्कर पकड़े गए। पकड़े गए तस्करों के पास से 40-40 ग्राम कुल 80 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार को उ.नि. अश्वनी पाण्डेय मय पुलिस बल व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र देखभाल, तस्करी की रोकथाम व रात्रि गस्त के दौरान समय करीब 1.40 बजे रात्रि में चकिया रोड नेपाल जाने वाले मार्ग पर दो स्मैक तस्करों को पकड़ा गया। जिनकी पहचान इसराइल अहमद अंसारी पुत्र ननकऊ अंसारी निवासी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज व रेहान पुत्र रहमत अली निवासी कल्पीबारा कालोनी आसीयाना थाना दरगाह शरीफ के रूप में की गई। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 40-40 ग्राम स्मैक व एक अदद मोटर साइकिल यूपी 40 एयू 7762 रायडर बरामद की गई। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअस. 111/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर तस्करों को न्यायालय सदर रवाना किया गया। ’गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, का. रामवीर चैहान, का. अशोक तिवारी, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी, हे.का. साहब सिंह, हे.का. राजेन्द्र यादव, हे.का. अजीत सिंह, का. नरोत्तम पुरी, का. आदर्श भट्ट, का. नवीन तिवारी, का. मनीष यादव शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post