बाँदा।बुंदेलखंड और इसके आस पास के गरीब मरीजों के लिए बांदा का रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज वरदान साबित हो रहा है और यहाँ कार्यरत डाक्टर मरीजों के लिए भगवान बने हुए हैं।ऐसा नहीं है कि इस कॉलेज में सब कुछ अच्छा अच्छा ही है लेकिन पिछले एक दशक पहले की बनिस्बत आज की चिकित्सीय सेवाओं की अगर बात करें तो बहुत बड़ी उप्लब्धधियाँ नज़र आती है जिन्हें नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता।इसी कड़ी में बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत न्यूरो सर्जन डाक्टर अरविन्द कुमार झा के द्वारा पिछले एक पखवाड़े में दो बड़े ऑपरेशन करके गरीब मरीजों की जान बचाई गई एक मरीज एमपी छतरपुर जिले की रहने वाली 50 वरसीय महिला केशकली है केशकली को ब्रेन ट्यूमर था परिजनों ने देश के कई बड़े संस्थानों में दिखाया जब आराम नहीं मिला तो बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में न्यूरो सर्जन डाक्टर अरविंद कुमार झा को दिखाया डाक्टर अरविंद कुमार झा ने केशकली का सफल ऑपरेशन करके ब्रेन ट्यूमर निकाल दिया जिससे केशकली की जान बच गई ।दूसरी मरीज बांदा जनपद की रहने वाली 18 वरसीय नूरजहाँ जो छत से गिर कर गम्भीर घायल हो गई थी नूरजहाँ के दोनो पैर और रीढ़ की हड्डी टूट गई थी नूरजहाँ का भी ऑपरेशन किया गया इस ऑपरेशन को न्यूरो सर्जन अरविंद कुमार झा और आर्थो सर्जन डाक्टर प्रवीण राज सरावागी की सयुंक्त टीम ने किया दोनो ही ऑपरेशन सफल रहे दोनो मरीजों की छुट्टी कर दी गई ।इन दोनों ऑपरेशन में एनेस्थीसिया की डाक्टर प्रिया दीक्षित, और सुशील पटेल ने मरीजों को बेहोशी दी और डाक्टर आशुतोष, डाक्टर जो ने सहयोग किया पैरामेडिकल स्टाफ सरिता सिंह,सोनम, शिवम, उमा,आशीष आदि ने भी सहयोग किया इन दोनों सफल ऑपरेशन के लिए मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एस के कौशल ने डाक्टर अरविंद कुमार झा और उनकी टीम को बधाई दी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post