बाँदा।ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में समलैंगिक विवाह के प्रति लोगों को अगाह करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें समाज पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में चिंतन किया गया,अतर्रा आयुर्वेदिक कालेज के सेवा निवृत्त प्राचार्य एवम संघ के मण्डल संचालक डाक्टर सीएल उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए कहा, कि हमें सावधान रहने की आवश्यकता है नहीं तो पश्चिमी सभ्यता हमारे घर परिवार समाज को दूषित कर देगी, आरोग्य भारती के जिला संयोजक तरुण खरे ने कहा,कि समाज के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा तारकेश्वर शुक्ल ने कहा कि समाज को बचाने के लिए हम सजग रहें इसी में हमारा हित है,हम सभी का कर्तव्य है कि एक दूसरे को प्रेरित कर इन बुराईयों से मुक्ति पा सकते हैं, मीडिया इण्टरनेट तथा लिखित पत्रों के माध्यम से शासन को सचेष्ट करें कि समाज विरोधी कोई भी नियम पोषित न किये जाये समय समय पर देश और समाज विरोधी ताकतें पनपती रहतीं है जिनके दूरगामी परिणाम होते हैं,हम सभी को ऐसे कानूनों के लिए जागरूक करना है,जिससे समाज रोगी न बन जाये प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा,कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है समाज के बचाने के लिए हम सभी तत्पर रहेगें,संस्कार ही समाज के प्राण है,हमें भारत के अध्यात्म तथा गौरव की रक्षा करना है,अरुण कुमार, कालीचरण बाजपेयी,चेतराम,सुरेश चंद,सुरेन्द्र शर्मा,सुशील कुमार,बीरेंद्र दीक्षित,सोमनाथ,राजेश कुमार, कमलेश कुमार, जेपी कोमल, गिरिजेश मिश्रा,शिवगोपाल,वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे सभी ने अपने विचार प्रकट किए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post