बहुउद्देशीय हब निर्माण के लिए शीघ्र अधिग्रहीत होगी भूमि

बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय हब के निर्माण के लिए अधिग्रहण के लिए चिन्हित भूमि के काश्तकारों के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान ग्राम दुविधापुर, जैतापुर व सुरैया के काश्तकारों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बहुउद्देशीय हब के निर्माण से क्षेत्र का चैमुखी विकास होगा। डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार रूपईडीहा सहित प्रदेश के 10 चयनित अन्तर्राज्जीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा से अन्दर बहुउद्देशीय हब का निर्माण कराया जाना है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि हब के निर्माण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि प्रदेश के पड़़ोसी देशों, राज्यों से आने वाले पर्यटकों, नागरिकों में प्रदेश की अच्छी छवि बनाने के लिए सीमा पर हास्पिटल, स्कूल, कालेज, किसान मण्डी, पर्यटन, मनोरंजन आदि की उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की जायेंगी। इसके अलावा प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के कालेज़ों, बाज़ारों, हास्पिटल एवं बस स्टैण्ड आदि को भी अपग्रेड किया जायेगा। जिससे आम जनमानस, पर्यटकों, श्रद्धालुओं को सीमा पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी। डीएम ने कृषकों का आहवान किया कि जिले के विकास के मद्देनज़र भूमि के अधिग्रहण में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, अधि.अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह, तहसीलदार नानपारा पीयूष श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता लो.नि.वि. अंकित वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कृषक मौजूद रहे।