जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में ली बैठक

बाँदा।जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर-घर-नल-जल योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति कराये जाने के सम्बन्ध में अम्लीकौर एवं खटान पाइप पेयजल योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों परियोजनाओं के अन्तर्गत ग्रामों में बिछाई गयी पाइप लाइन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मैन पावर को बढाकर कार्यों में तेजी लायी जाए। उन्होंने अम्लीकौर पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत तिन्दवारी व बबेरू ब्लाक तथा खटान पाइप पेयजल योजना के द्वारा कमासिन व बिसण्डा ब्लाक को पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति का कार्य प्रत्येक दशा में 15 मई, 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्य में तेजी लायें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता,जल निगम ग्रामीण वकार हुुसैन को निर्देशित किया कि इस कार्य की माॅनीटरिंग करते हुए इन ब्लाकों के गाॅवों में हर-घर-जल से आच्छादित करायें।इसी के साथ उन्होंने गाॅवों में बिछाई गयी पाइप लाइन के कारण तोडी गयी सड़कों को भी मरम्मत कर पुनः उसी प्रकार ठीक कराये जानेे के कार्य को भी 15 मई,2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्राम प्रधानों का भी सहयोग प्राप्त कर लें।उन्होंने बैठक में खटान एवं अम्लीकौर पाइप पेयजल योजना के कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट हेड एवं परियोजना प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि इन पाइप पेयजल योजनाओं के अवशेष कार्य ब्लाकों में सी0डब्लू0आर0/ओ0एच0टी0 बनाकर व पूरी पाइप लाइन बिछाकर नल लगवाते हुए जलापूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्टैण्ड पोस्ट लगाने तथा लीकेज ठीक कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु विभिन्न पैरामीटरों का आनलाइन डैस बोर्ड भी बनाये जाने के निर्देश दिये।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि योजना के कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु डबल सिफ्ट में कार्यों को तेज गति से पूर्ण कराया जाए।समय से कार्य पूर्ण न होने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह,मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, प्रोजेक्ट हेड विनय वालियान सहित डी0सी0मनरेगा एवं पोजेक्ट मैनेजर तथा सम्बन्धित अभियंता गण उपस्थित रहे।