सिद्धार्थनगर। प्रदेश के आठ आकांक्षी जनपदों में शामिल इस जिले को एफएम रेडियो स्टेशन का तोहफा मिला है। इसका शुभारंभ 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे। जिला मुख्यालय पर स्थापित वाले इस स्टेशन का प्रसारण 30 किमी. के दायरे में होगा। ये जानकारी भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने मंगलवार को शहर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में दी। बताया कि जिले में दूरदर्शन का लो ट्रांसमिशन होने के कारण जनता को एफएम रेडियो पर प्रसारण सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा था। अथक प्रयास के बाद जिले में एक 100 वाट के एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात मिली है। जिसका शुभारंभ 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। सांसद ने बताया कि इस प्रसारण का लाभ पूरे देश में केवल 91 शहर के लोगों को मिल सकेगा, जिसमें सिद्धार्थनगर का जिला मुख्यालय भी शामिल है। पूर्वांचल में सिद्धार्थनगर और देवरिया जनपद में स्वीकृति मिली है। स्टेशन का शुभारंभ होने के बाद सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक 100.1 मेगा हर्ट्ज पर इस सेवा का आनद लिया जा सकेगा। बताया कि एफएम ट्रांसमीटर लगाने से मुंबई से प्रसारित विविध भारती के कार्यक्रमों, तराई क्षेत्र के नेपाली लोगों के लिए नेपाली कार्यक्रम, दिल्ली के कार्यक्रम, आकाशवाड़ी गोरखपुर से प्रसारित कार्यक्रमों को 30 किलोमीटर की परिधि में सुगमता से सुना जा सकेगा। इस स्टेशन के स्थापित होने से निश्चय ही मनोरंजन के साथ सूचना, सरकारी योजना, किसानों, नौजवानों, स्वरोजगारों को बढ़ावा देने वाला साबित होगा।हर बूथ पर सुनी जाएगी मन के बात की 100वीं कड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे मन की बात कार्यक्रम 30 अप्रैल को 100वीं कड़ी होगी। इस दिन जिले के सभी बूथ, शक्ति केंद्र, ग्राम सभाओं मे मन की बात सुनने की व्यवस्था बनाई जा रही है। यह जानकारी भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने दी। कहा कि जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को पूरा होगा। इस दिन अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की पहल की जाएगी। इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहभागिता के लिए अनुरोध किया जाएगा। सांसद ने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम कभी राजनीतिक नहीं रहा। सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे ही रहे। कभी परीक्षा पर चर्चा, कभी स्चच्छता, कभी शुद्ध पेयजल, आवास तो कभी स्वरोजगार जैसे अहम बिंदु ही शामिल रहते हैं। मन की बात कार्यक्रम ने निश्चय ही देश को आत्म निर्भर बनाने की कड़ी में अहम भूमिका निभा रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post