ज्ञानपुर,भदोही। विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल के अवसर पर “सेल्फी विद अमृत सरोवर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक के क्रम में अवगत कराया कि अमृत सरोवर एक महत्वपूर्ण योजना है ।मा० उप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 22.04.2023 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम आयोजित करते हुए उसके फोटोग्राफ, वीडियो, वाइस मैसेज, मैसेज को ट्विटर एवं अन्य सोशल मिडिया पर अपलोड करने एवं उक्त सुअवसर पर एक गोष्ठी भी आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त हुआ है।”सेल्फी विद अमृत सरोवर” कार्यक्रम में संबन्धित ग्राम के मनरेगा श्रमिकों, रोजगार सेवक, महिला मेट,तकनीकी सहायक,ग्राम पंचायत सचिव एवं स्वयं सहायता समूह की दीदीयां,बी सी सखी संबन्धित ग्राम पंचायत के निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया।मा.उपमुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में निर्मित कराए गए अमृत सरोवरो पर 6 लाख “सेल्फी विद अमृत सरोवर” का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जिसके अर्न्तगत प्रत्येक अमृत सरोवरों पर कम से कम 50 संबन्धित ग्रामवासियों द्वारा अमृत सरोवर के साथ ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोशल मिडिया (#Selfe With Amrit Sarovar हैशटैग के साथ ही मा० प्रधानमंत्री मा० मुख्यमंत्री, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री आदि के हैण्डल को टैग करते हुए) के साथ प्रचार प्रसार किया गया।इसके साथ ही सभी संबन्धित अमृत सरोवरों पर अमृत सरोवर से संबन्धित बैनर भी लगाया गया।विश्व पृथ्वी दिवस अवसर पर सगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण नदी तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचयन आदि पर परिचर्चा की हुई।इस अवसर पर ग्राम वासियों व उनके परिवार द्वारा एक पौधा अवश्य लगाया एवं उस पौधे की देख-रेख एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी उनकी एवं उनके परिवार की होगी।”सेल्फी विद अमृत सरोवर”कार्यक्रम के अवसर पर अमृत सरोवर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायतों में जन-जागरण, साफ-सफाई एवं स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करते हुए अमृत सरोवर के आस-पास सफाई का कार्य सम्पादित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post