वहिदानगर, भदोही।संविधान रचयिता डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शिक्षकों ने अहम जिम्मेदारी गांव-गांव पहुंच कर बच्चों को परिषदीय स्कूलों में पंजीकरण कराने और अभिभावकों को आगाह कर समय से स्कूल भेजने के प्रति निभाकर शत-शत नमन किया। बीएसए बीएन सिंह सुरियावां, अभोली, औराई, डीघ, सदर ब्लाक अंतर्गत भ्रमण टीम का निरीक्षण कर शिक्षक-शिक्षिकाओं मनोबल बढ़ाया। डीघ ब्लाक में रामकिशनपुर-बसहीं गांव पहुंची उच्च कंपोजिट विद्यालय बसहीं की टीम में शामिल प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनी जायसवाल दर्जनों बच्चों को शिक्षण सत्र 2023-24 में बढ़चढ़ कर पंजीकरण कराने के लिए जागरुक किया। कहा कि गत वर्ष भी शिक्षक कड़ी मेहनत कर शासन मंशा पर सफल हुए थे इस वर्ष और मेहनत करने का परिणाम भी अभिभावक शतप्रतिशत प्राप्त करवाएंगे। बच्चों, अभिभावक आधी रोटी खाएंगे-स्कूल जरुर जाएंगे, मम्मी-पापा भूलना जाना, हमको स्कूल में पहुंचाना, अभियान का चक्र टूटा-लक्ष्य रह जाएगा अधूरा। जन-जन का नारा है-शिक्षा का अधिकार हमारा है। टीम में प्रीति दुबे, मीना कौशर, पूनम, विनोद पांडेय, अजय शुक्ला, प्रदीप पांडेय, भास्कर पांडेय, शैलेन्द्र सिंह, रमेशचंद्र बिंद, शिवधारी आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post