तिवारीपुर जच्चा बच्चा केंद्र पर डिलीवरी का लिया जाता है सुविधा शुल्क

ज्ञानपुर, भदोही।गर्भवती के उपचार के नाम पर 15 सौ,नाड़ा काटने का 110, सफाई हेतु 200 तथा प्रसव चार्ज 15 सौ लिया जाता है। पीड़ित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के थानीपुर गांव निवासी विनय विन्द पुत्र मूसे विन्द ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर तिवारीपुर गांव में स्थित जच्चा बच्चा केंद्र के एएनएम के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है। दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 10 अप्रैल को सुबह लगभग 8:00 बजे अपनी पत्नी को प्रसव हेतु तैनात एएनएम से संपर्क कर जच्चा बच्चा केंद्र ले गया शाम को 4:08 पर उपचार एवं दवा के नाम पर 15 सो रुपए नाड़ा काटने का ₹110 सफाई हेतु ₹200 व प्रसव होने पर 15 सौ  एएनएम द्वारा लिया गया, जबकि प्रार्थी गरीब असहाय है और दूसरे व्यक्ति से कर्ज लेकर एएनएम को उक्त रुपए दिया। इस दुर्व्यवहार से मुख्यमंत्री के निशुल्क स्वास्थ्य व्यवस्था पर पानी फेंरने वाली एएनएम की जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।