जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थलों का किया निरीक्षण

बहराइच। नगर निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट भवन स्थित नामांकन स्थलों डीएम कोर्ट, एडीएम कोर्ट, सीआरओ कोर्ट, नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट, विनियमित क्षेत्र कोर्ट व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कोर्ट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय में संचालित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत सेल एवं व्यय नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण कर प्राप्त होने वाली सूचनाओं एवं तत्सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के प़श्चात राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व मीडिया बन्धुओं को निर्वाचन कार्यक्रम तथा आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता की जानकारी प्रदान की गई। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जनपद में आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नामांकन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जा रही है। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करने में सभी सम्बन्धित की ओर से अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया का जायज़ा लेने के लिए उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ नामांकन स्थलों का निरन्तर भ्रमण भी किया जा रहा है। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान नकदी, शराब या अन्य वस्तुओं के वितरण पर नजर रखने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन उड़न दस्ते, स्थैतिक निगरानी दल बनाये गये है। निर्वाचन के दौरान नकदी, शराब व अन्य मादक के अवैध संचरण एवं वितरण पर प्रभावी अंकुश के लिए उड़न दस्ते/स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा प्रभावी स्तर पर जांच की कार्यवाही को मद्देनज़र रखते हुए डीएम ने आमजन एवं राजनैतिक दलों से अपील की है कि उड़न दस्तों द्वारा जब्ती से बचने के लिए निर्वाचन के दौरान रू. 2,00,000 (रू. दो लाख मात्र) से उपर की नकदी के साथ संचरण करते समय उस धन के स्रोत और उसके अंतिम प्रयोग को दर्शाने वाले समुचित दस्तावेज साथ में अवश्य रखें। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत अध्यक्ष पद के लिए कलेक्टेªट स्थित डीएम कोर्ट, वार्ड सं. 01 से 06 के लिए सीआरओ कोर्ट, वार्ड सं. 07 से 12 के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, वार्ड सं. 13 से 18 के लिए अति.मजि. कोर्ट पूर्वी भाग, वार्ड सं. 19 से 24 के लिए अति.मजि. कोर्ट पश्चिमी भाग, वार्ड सं. 25 से 29 के लिए एडीएम कोर्ट तथा वार्ड सं. 30 से 34 के लिए विनियमित क्षेत्र कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है। नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम नानपारा कोर्ट, वार्ड सं. 01 से 06 के लिए ना. तहसील बलहा की कोर्ट, वार्ड सं. 07 से 12 के लिए ना. तहसील शिवपुर की कोर्ट, वार्ड सं. 13 से 18 के एसडीएम न्यायिक की कोर्ट तथा वार्ड सं. 19 से 25 के लिए तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट को नामांकन स्थल बनाया गया है। नगर पंचायत रूपईडीहा के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार नानपारा कोर्ट तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए तहसील नानपारा का सभागार नामांकन स्थल निर्धारित है। नगर पंचायत रिसिया अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम बहराइच की कोर्ट तथा वार्ड सं. 01 से 11 के लिए तहसीलदार बहराइच की कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है। इसी प्रकार नगर पंचायत मिहींपुरवा अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) की कोर्ट तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) की कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है। नगर पंचायत पयागपुर अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम पयागपुर तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए तहसीलदार पयागपुर की कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है। नगर पंचायत जरवल अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार कैसरगंज की कोर्ट, वार्ड सं. 01 से 13 के लिए तहसीलदार न्यायिक कैसरगंज की कोर्ट तथा नगर पंचायत कैसरगंज अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम कैसरगंज की कोर्ट तथा वार्ड सं. 01 से 16 के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज की कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है।