अवैध फल मंडी के दुकानदारों द्वारा अधिवक्ता के साथ मारपीट

बहराइच। प्रशासन के संरक्षण में पानी टंकी विकास भवन मार्ग पर अवैध रूप से लगाई जा रही फल मंडी के दुकानदारों द्वारा एक अधिवक्ता के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। गौरतलब हो कि कोतवाली देहात अंतर्गत सूफीपूरा निवासी सुधाकर शुक्ला पेशे से अधिवक्ता हैं। वह सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं। शुक्रवार शाम वह फल खरीदने इस मार्केट पहुंचे तो उनसे दुकानदारों द्वारा ज्यादा पैसा वसूल लिया गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया गया तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। अधिवक्ता के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार के चलते अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने अवैध फल मंडी के विरूद्ध आंदोलन की भी चेतावनी दी है। ज्ञातव्य हो कि यह अवैध फल मंडी काफी दिनों से लगाई जा रही है। कई बार समाचार पत्रों में खबर का भी प्रकाशन किया जा चुका है। आसपास प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी हैं। जबकि फल मंडी के ठीक सामने न्यायिक अधिकारियों के आवास है। बावजूद इसके इस फल मंडी पर पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली देहात पुलिस, सिविल लाइन चैकी पुलिसकर्मियों पर भी अवैध रूप से फल मंडी लगाने वाले दुकानदारों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है तथा आंदोलन की भी चेतावनी दी है। अब देखना यह है कि अवैध फल मंडी के विरुद्ध अब भी पुलिस या प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है या इन सभी पर संरक्षण चलता रहेगा।