कैसरगंज/पयागपुर, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज मुख्यालय पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर खंड विकास अधिकारी कैसरगंज रमेश कुमार वर्मा ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के द्वारा संविधान और उनकी कार्यशैली पर विस्तार पूर्वक लोगों को बताया तथा कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चैधरी ए डीओ ए जी प्रेम शंकर सास्वत आदि ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के मौके पर उपस्थित लोगों को अवगत कराया तथा ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद कुमार, बीएमएम गुरु मित्र, एडीओ आईएसबी कृष्णामोहन सहित ब्लॉक कर्मचारी राकेश कुमार सरोज, प्रदीप कुमार, सज्जन लाल ,राम कैलाश ,राम तीरथ ,सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती का कार्यक्रम अखिल भारतीय दलित शोषित कल्याण महासभा के तत्वाधान में विकास खंड कैसरगंज के कुंडासर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैसरगंज के विधायक आनंद कुमार यादव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कैसरगंज आनंद कुमार यादव ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त किया एवं शोषित, वंचित समाज के लोगों को आगे बढ़ने में प्रेरणादाई साबित हुए। हम सभी को डा. भीमराव अंबेडकर का अनुसरण करना चाहिए और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह पूर्व प्रधान कुंडासर ने की। संचालन रफीक अंसारी ने किया ।इस मौके पर घनश्याम सोनी, प्रदीप कुमार भास्कर, संतोष कुमार मौर्य, संदीप कुमार मौर्य, राहुल कुमार, चेतराम, राजकमल गुप्ता एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। वहीं डाक्टर भीमराव अंबेडकर के 132वें जयंती पर बौद्ध शिक्षण संस्थान पयागपुर मे सामाजिक कार्यकर्ता मोलहू राम बौद्ध की अध्यक्षता में शिक्षित बनो, नेक बनो पर आधारित विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह व जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र तथा पयागपुर नगर पंचायत के भावी प्रत्याशी नंद कुमार रावत उर्फ नंदू पहलवान, बैजनाथ चैधरी सहित कई नेता शामिल होकर डाक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामूहिक रूप से शैल्यूट व प्रतिज्ञा किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि दुनिया में गरीब ब्यक्ति वही है जो शिक्षित नही है, इसलिए आधी रोटी खाओ किंतु बच्चों को जरूर पढाओ। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, समरसता व मानवता के लिए ही समर्पित रहा। मोलहू राम बौद्ध ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर के जयकारा लगाने से अच्छा है कि उनके बताए रास्ते पर चले। वे रात रात जागते थे सोए हुए समाज को जगाने के लिए। सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास नही जानती वह कौम कभी भी अपना इतिहास नही बना सकती। पयागपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आवेदक नंद कुमार रावत ने कहा कि ज्ञान ब्यक्ति के जीवन का आधार है, और मन की स्वतंत्रता ही वास्तविक स्वतंत्रता है। भारतीय संविधान के निर्माता डाक्टर अम्बेडकर जी आधुनिक विश्व के प्रकाश स्तंभ थे। संचालन आनंद कुमार बौद्ध ने किया। इस अवसर पर आलोक कुमार, रोहिता देवी, प्रज्ञा भारती, मैना, गंगाराम, रक्षा राम, गुरुचरण , बंटू रावत, कन्हैया, संतोष वर्मा, रामतीरथ, बडकऊ कोरी सहित कई लोग शामिल होकर डाक्टर अंबेडकर जी के कृतित्व एवं ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post