डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर अवस्थी पार्क में समरसता भोज का किया गया

बाँदा।डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर अवस्थी पार्क में समरसता भोज का किया गया आयोजन।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए।अपने सम्बोधन में अजीत गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा,कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी।उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी।अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे।डॉ.आंबेडकर बुद्ध एवं कबीर की परंपरा के क्रांतिकारी मनीषी थे।नगरपालिका ईओ बुद्धि प्रकाश यादव ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को सबसे साझा किया।आंबेडकर के जन्मदिवस को ज्ञान एवं समानता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लेने का आवाह्न किया।सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया पूरा जीवन इस मौके पर बुद्धि प्रकाश यादव अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुख्य अतिथि अजित कुमार गुप्ता श्री श्री 1008 त्यागीजी साहेब कबीर आश्रम राजाराम गुरुदेव (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी) शोभाराम कश्यप (समाजसेवी) तिजोला प्रसाद, गोरेलाल भारती पूर्व सभासद् डी. डी. पण्डा बब्बली बुन्देला हरिकिशन छोटेलाल राजाराम हरिशचन्द्र चमन रामकिशोर श्यामलाल निर्मल अशरफ ड्राइवर भगत दयाराम संतोष ड्राइवर श्रीकिशन भैरमदीन कोटार्य हेमन्त प्रसाद खाद्य एवं सफाई निरीक्षक नगरपालिका परिषद आयोजक राजेन्द्र कुमार बाल्मीकि समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।