
मोहाली। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को जीत के बाद भी झटका लगा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए आईपीएल मुकाबले में धीमी ओवर गति लिए पांड्या प 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पांड्या तीसरे कप्तान हैं जिनपर आईपीएल के 16 वें सत्र में जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले धीमी ओवर गति के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी इतना ही जुर्माना लगाया गया था। टूर्नामेंट से जारी एक बयान में कहा गया, धीमी ओवर गति को लेकर आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में टीम का यह पहला अपराध था, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।