ज्ञानपुर, भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे राजन जी की मौजूदगी मे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नाजिम अली जी के नेतृत्व में कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे ” यंग इंडिया के बोल सीजन – 3 ” णप्रतियोगिता का विमोचन किया गया। श्री दूबे ने बताया यंग इंडिया के बोल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं ।जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं। मुख्य अतिथि प्रांजल तिवारी जी व विशिष्ठ अतिथि सर्वेश धर जी ने कहा कि जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति का आक्रमण कर रही हैं उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं। पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन – 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।विमोचन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष माबूद खान, सत्येंद्र तिवारी हरीश चन्द, मनोज जायसवाल,संदीप, पिंटू पाण्डे, शक्ति मिश्रा नरेश मिश्र धीरज मिश्रा, आनन्द मौर्य, सुरेश चौहान, अनमोल दुबे, आदित्य गौतम अनमोल गौतम समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post