सेंसर की गड़बड़ी से लालानगर टोल प्लाजा पर लग रहा है भीषण जाम, विवाद का बन रहा है कारण

गोपीगंज, भदोही lस्थानीय क्षेत्र के लालानगर स्थित टोल प्लाजा पर बुधवार को भीषण जाम की समस्या रही। सुबह से प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले सभी लेन पर जाम लगा रहा।वाहनों की एक किलोमीटर दूरी तक लगी लाइन से हर कोई जल्दी निकलने के प्रयास में था।इस दौरान टोल कर्मियों की चालकों से नोकझोंक भी होती रही। कुछ लेनों में तैनात सिक्योरिटी गार्ड लोगों से अभद्रता करते नजर आए।टोल प्लाजा पर जाम लगने से वाहन सवार लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। फास्टैग लेन पर लगे सेंसर ठीक से काम नहीं कर पा रहे है। सेंसर की गड़बड़ी से फास्टैग लेन में जाम की समस्या के साथ कैश वाली लेनों में पहले से ही जाम की समस्या बनी रहती है।बुधवार को वाराणसी से आनी वाली सभी लेनों में वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही कई बार मारपीट की नौबत आ गई। इससे स्थिति और खराब हो गई। सुरक्षा कर्मियों की अभद्रता के मसला यहां नया नहीं है। अक्सर वाहन सवारों से टोल व सुरक्षा कर्मी मारपीट करने लगते हैं। वाराणसी की तरफ जा रहे कार सवार विजय कुमार ने कहा कि टोल प्लाजा कर्मियों की लापरवाही की वजह से जाम का सामना करना पड़ रहा है पिछले कुछ दिनों से रोजाना यही हाल है। वही टोल लेन में गलत तरह से ट्रैकों के खड़े होने से वाहन दुर्घटना ग्रस्त भी हो जा  रहे है। बुधवार की सुबह जाम के दौरान एक कार और ट्रक ने एक्सीडेंट हो गया जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई  और कार सवार बाल बाल बचे।जाम में फंसे ट्रक चालक रवि ने कहा कि टोल पर लगने वाले जाम से हादसों की आशंका और बढ़ गई हैl यातायात प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि जाम की समस्या के जानकारी मिली है। टोल प्लाजा के प्रबंधक से इस बाबत बात की जाएगी और वाहन चालको को परेशानी न हो इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगेl