मऊ।देश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को जनपद की छह चिकित्सा इकाइयों पर मॉक ड्रिल की गई। आजमगढ़ मण्डल के अपर निदेशक परिवार कल्याण डा. ओपी तिवारी के नेतृत्व में कोविड-19 प्रबंधन के लिए चिकित्सा सुविधाओं, दवा, लोजीस्टिक, उपकरणों आदि की उपलब्धता तथा रखरखाव का निरीक्षण किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. नरेश अग्रवाल ने दी।सीएमओ डॉ अग्रवाल ने बताया कि अपर निदेशक डॉ ओपी तिवारी ने जिले के परदहा ब्लाक के एल-2 कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें दवाओं की उपलब्धता, मशीनों के क्रियाशीलता तथा दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही अन्य जरूरी सामानों के रखरखाव का पूरा निरीक्षण और परीक्षण किया गया।अपर निदेशक डॉ ओपी तिवारी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल पहले हुई मॉक ड्रिल से बिल्कुल भिन्न है, इसमें रोगी नहीं रहा या किसी भी प्रकार का कोई प्रोटोकोल आदि का पूर्वाभ्यास नहीं था। इसमें केवल सामानों और जरूरी सुविधाओं की आवश्यकताओं का आक्सीजन मशीन वेंटीलेटर आदि का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि मऊ जिले के परदहा ब्लाक के एल-2 अस्पताल को डा. आरएन सिंह और डा. पदम् जैन, मुहम्दाबाद गोहना कोविड अस्पताल को डा. आरवी सिंह, दोहरीघाट कोविड अस्पताल में डा. अशोक कुमार की ओर से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही डॉक्टर भैरवनाथ पांडे ने रतनपुरा कोविड अस्पताल, तड़ीयाव हॉस्पिटल का नोडल डॉक्टर एचआर सोनी ने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसमें सभी जगहों पर संतोषजनक व्यवस्था मिली है। इसी को लेकर शाम में राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई।जिला सर्विलान्स अधिकारी व नोडल अधिकारी डा. एसएन मौर्य ने बताया कि कोविड-19 प्रबन्धक की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया। वर्तमान में इन सभी कोविड अस्पतालों में 166 ऑक्सीजन युक्त बेड और आरटीपीसीआर जांच के लिए एक लैब संचालित की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post