काबुल|अमेरिका और नाटो सैनिकों की अंतिम टुकड़ी ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में बगराम एयरबेस छोड़ दिया जो लगभग 20 वर्षों से तालिबान और अन्य जिहादी आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध का केंद्र रहा था।बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि पीछे हटना इस बात का संकेत हो सकता है कि अफगानिस्तान से विदेशी बलों की पूरी तरह से वापसी बहुत ही नजदीक है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि 11 सितंबर तक अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से चली जाएगी।काबुल के उत्तर में फैले हुए ठिकाने से विदेशी ताकतों की वापसी के कारण मुख्य जिहादी समूह तालिबान के प्रसार के लिए बेहतर मौका माना जा रहा है जो अफगानिस्तान के कई हिस्सों में आगे बढ़ता जा रहा है।