फतेहपुर। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयोजकत्व में विश्व होम्योपैथिक दिवस हीरा लाज में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त, विशिष्ट अतिथि राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज मुरादाबाद के डॉ गजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया।अतिथियों व उपस्थित सभी चिकित्सकों ने होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंचासीन अतिथियों को संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिवप्रसाद त्रिपाठी व अध्यक्ष डॉ. पंकज रस्तोगी ने बैज अलंकृत, माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया तत्पश्चात केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के शुभकामना संदेश सभी को सुनाया। डॉ हैनीमैन के जीवनवृत के बारे में डॉ सिराजुद्दौला ने बताया। डॉ सिद्धार्थ सिंह ने होम्योपैथी विधा के माध्यम से एक्यूट रोगों के उपचार के विषय में बताया। सभी चिकित्सकों व मेडिकल स्टोर्स संचालकों को माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र दिया। मुख्य अतिथि राधेश्याम गुप्त ने कहा कि होम्योपैथी विधा बहुत ही सुलभ व सस्ती एवं किसी भी प्रकार के हानिरहित चिकित्सा पद्धति है। होम्योपैथी में ही रोगों से बचाव की औषधियां उपलब्ध हैं। अंत में हाल ही में दिवंगत हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामचन्द्र त्रिपाठी जी के देहावसान होने के कारण दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई व डॉ पंकज रस्तोगी द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ सिराज अहमद, डॉ अरुण कुमार, डॉ निरंजन दुबे, डॉ अरुण शुक्ल, डॉ मृत्युंजय सचान, डॉ वकील अहमद, डॉ प्रभाकर वर्मा, डॉ रामेंद्र सिंह सहित मेडिकल स्टोर्स संचालक राकेश तिवारी, कपिल श्रीवास्तव, मोहम्मद मलिक, शाज़ी व विलिमर स्वाबे कम्पनी से पवन गुप्ता, हीरालाल शर्मा उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post