काबुल|स्पूतनिक अफगान रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि सभी अमेरिकी और गठबंधन सैन्य कर्मियों ने अफगानिस्तान के सबसे बड़े बगराम हवाई अड्डे को राष्ट्रीय सेना को सौंप दिया है।इससे पहले दिन में मीडिया ने बताया कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के अंतिम सैनिकों ने काबुल के बाहर हवाई अड्डे को छोड़ दिया जो 2001 से अमेरिकी सेना का मुख्य स्थल बना हुआ था।राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा अप्रैल के मध्य में घोषित किये गये वादे के अनुरुप यह कदम उठाया गया है।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने कहा सभी गठबंधन और अमेरिकी सैनिकों ने गुरुवार रात बगराम एयर बेस को छोड़ दिया।बेस को अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज (एएनडीएसएफ) को सौंप दिया गया है।यह बल बेस की रक्षा करेगा और आतंकवाद से निपटने के लिए इसका इस्तेमाल करेगा।