नई दिल्ली। अब आप सीधे अपने बैंक खाते से अब एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि खाते (एसएसए) में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। संचार मंत्रालय के नए आदेश एसबी ऑर्डर नंबर. में बताया गया है कि अब बिना बेनिफिशियरी जोड़े ऑनलाइन इन योजनाओं में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। संचार मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आप अपने बैंक अकाउंट से पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट, पीपीएफ और एसएसए खाते में बिना बेनिफिशियरी जोड़े पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। संचार मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर कहा कि यह देख गया है कि खाताधारकों और स्टाफ में इसे लेकर कम जानकारी है। इस कारण संबंधित संस्था की ओर से बैंक खाते से एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिए पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, पीपीएफ और एसएसए में पैसे ट्रांसफर का निर्णय लिया गया है। पीपीएफ और एसएसए में पिछले साल से जुड़ा कोई बकाया भुगतान नहीं होना चाहिए। इसे आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करना होगा। अगर आपके पीपीएफ अकाउंट की अवधि पूरी हो गई है, तो आपको एक साल के अंदर पोस्ट ऑफिस जाकर मैच्योरिटी को बढ़ाना होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post