अनक्लेम्ड अमाउंट के मामले में एलआईसी भी पीछे नहीं

नई दिल्ली। देश के 12 सरकारी बैंकों में लावारिस पड़े 35,000 करोड़ रुपए के असली हकदार की पहचान के लिए आरबीआई ने नया सेंट्रलाइज्ड पोर्टल बनाने का ऐलान किया है। वहीं अनक्लेम्ड अमाउंट के मामले में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी भी पीछे नहीं है। खुद भारतीय जीवन बीमा निगम ने बताया था कि उसके पास करीब 21,500 करोड़ की रकम ऐसी है जिसका कोई दावेदार नहीं है। एलआईसी जब अपना आईपीओ लेकर आई थी तब उसने यह जानकारी दी थी। एलआईसी के पास सितंबर 2021 तक 21,539 करोड़ रुपए का अनक्लेम फंड मौजूद था। ऐसी कोई रकम जो 10 साल की अवधि के बाद भी बीमा कंपनी के पास बेकार पड़ी रहता है, उसे अनक्लेम अमाउंट कहा जाता है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के नियमानुसार बीमा कंपनियों को 1,000 रुपए या उससे ज्यादा के अनक्लेम अमाउंट के बारे में जानकारी अपडेट रखनी होती है। दरअसल कई लोग बैंक समेत एलआईसी की विभिन्न स्कीम में निवेश करते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से बीच में बंद कर देते हैं या फिर मैच्योरिटी पर पैसा निकालना भूल जाते हैं तो वह अनक्लेम्ड अमाउंट कहलाता है और कंपनी के पास सुरक्षित रहता है। एलआईसी ने पॉलिसी धारकों के अनक्लेम अमाउंट के बारे में जानकारी देने के लिए अपने पोर्टल पर खास टूल दिया है। यहां पॉलिसी नंबर समेत जरूरी जानकारी देकर आप अनक्लेम अमाउंट के बारे में पता लगा सकते हैं।