पाला में आग लगने से कई बीघे फसल जलकर राख

सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना अंतर्गत कुर्थिया पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत भूपतिजोत के टोला पाला में गेहूं काटते समय कम्पाइन मशीन से निकली चिंगारी से करीब तीस बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।गुरुवार अपरान्ह 02:30 बजे पाला गांव के पूरब सीवान में कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई चल रही थी। किसानों के अनुसार जितेन्द्र मिश्रा उर्फ बन्टू के खेत में काटई के दौरान कंबाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई ! मौजूद लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, परन्तु तेज चल रही पछुआ हवाओं के आगे बुझाने के सारे प्रयास विफल रहे !  देखते ही देखते आग ने रौद्र रुप धारण कर बडे भूभाग को अपने आगोश में ले लिया! आग का रौद्र रुप देख आस- पास के गांवों के लोगों ने संयुक्त रुप से आग बुझाने का प्रयास किया! परन्तु आग पर काबू पाते इससे पहले दर्जनों किसानों का करीब 30 बीघे में खडी फसल जलकर राख होने का समाचार है! घंटों कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने  आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार जितेन्द्र मिश्र उर्फ बन्टू,जगराम मौर्या, मायाराम चौधरी, राम जतन,दिल कुमार मोर्या, प्रियांशु दूबे,जोगिन्दर, पप्पू मिश्र,रूद्रेश कुमार, श्रवण कुमार सहित दर्जनों किसान के फसल जलने से लोगों के मुंह का निवाला छिन गया। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने के तुरन्त बाद फायर बिग्रेड को फोन किया जा रहा था,लेकिन फोन रिसीव नही हुआ। जिम्मेदारों को ध्यान देने की बात है कि इस क्षेत्र में यह तीसरी घटना है कि जब ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की ओर से फोन नहीं उठाने की बात कहा! मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सोहन आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे थे।