बाँदा।एक जिला,एक उत्पाद के तहत बाँदा के शजर पत्थर को जीआई टैग का तमगा हासिल हो गया है। चित्रकूटधाम मंडल में सिर्फ शजर पत्थर को ही जीआई टैग में शामिल किया गया है।नाबार्ड जीआई टैग उत्पादों को उचित सुविधाएं मुहैया कराएगा।जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डाॅ. रजनीकांत ने बताया कि प्रदेश से जीआई टैग के लिए 20 आवेदन मिले थे। इनमें 11 उत्पादों को ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। बुंदेलखंड शजर हस्तकला उद्योग और केन हस्तशिल्प उत्थान समिति फिट्रेशन के प्रोपाइटर द्वारिका प्रसाद सोनी ने शजर हस्तशिल्प कला में मशहूर हैं।उन्हें राष्ट्रपति से पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।उद्यमी सोनी के मुताबिक विदेशों में भी शजर की काफी मांग है। बताया कि नाबार्ड और राज्य सरकार के सहयोग से शजर पत्थर को जीआई टैग मिला है।नाबार्ड के एजीएम अनुज कुमार सिंह ने कहा कि नाबार्ड इन जीआई उत्पादों को आगे जाने का काम करेगा,जिससे सभी हस्तशिल्पियों को इसका लाभ मिल सके।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post