डिप्टी एसपी बनकर जिले का गौरव बनी ज्ञानपुर की बेटी

ज्ञानपुर,भदोही। पीसीएस की परीक्षा पास कर रेशम आरा ने माता पिता के साथ ही भदोही जिले का नाम रोशन किया है। डिप्टी एसपी बनी रेशम आरा का अगला लक्ष्य आईएएस बनना है। जनपदवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।डीएसपी के पद पर चयन की जानकारी मिलते ही रेशम आरा के परिवार व क्षेत्रवासी फुले नहीं समा रहे है। थाना क्षेत्र ज्ञानपुर के बालीपुर गांव निवासी रेशम आरा के पिता मोहम्मद ईशा कालीन के एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत रहे हैं,जो वर्तमान में रिटायर हो चुके हैं।रेशम आरा के माता-पिता, परिजन और रिश्तेदारों को जानकारी मिलते ही  खुशी से झूम उठे हैं।रेशम आरा के पिता मोहम्मद ईशा ने बालीपुर गांव में ही जीवन व्यतीत करते हुए गृह नगर में ही शिक्षा प्राप्त किया था। तो उस समय उनको क्या पता था कि घर में ही रहकर  पढ़ने वाली उनकी बेटी एक दिन पिता के सपनों को साकार कर पीसीएस अधिकारी बनेगी।रेशम आरा ने बताया कि जिस माहौल से मैं आती हूं वहां लड़कियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे काफी सपोर्ट किया। इसलिए अपनी सफलता का श्रेय मैं उन्हें देना चाहती हूं। चुनौतियों के बीच उन्होंने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया। मुझे अभी भविष्य में काफी कुछ करना है मेरा सपना आईएएस बनने का है। मेरी बचपन से इच्छा थी कि कल तक लोग मुझे मेरे पापा के नाम से जानते थे लेकिन आने वाले समय में मेरे नाम से मेरे पापा को जाना जाय।